Haldwani News : 11 दंपति की काउंसिलिंग, छह ने स्वीकारा एक-दूसरे का साथ
हल्द्वानी, अमृत विचार। लंबे विवाद के बाद आखिरकार 6 दंपति ने आपसी सहमति से एक-दूसरे का साथ स्वीकार कर लिया, लेकिन एक के बीच कई मर्तबा बातचीत के बाद भी बात नहीं बन पाई। एसएसपी कार्यालय में ऐच्छिक ब्यूरो ने कुल 11 परिवारों की काउंसिलिंग कराई थी।
महिला ऐच्छिक ब्यूरो के मासिक काउंसलिंग के दौरान एसएसपी पंकज भट्ट की अध्यक्षता में काउंसिलिंग कराई गई। ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों में सीओ महिला हेल्प लाइन विभा दीक्षित, मनोचिकित्सक युवराज पन्त, सदस्य प्रभा पन्त, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम सिंह बसेड़ा के समक्ष महिला समाधान केंद्र प्रभारी सुनीता कुंवर ने कुल 11 प्रकरण रखे।
काउंसलिंग के माध्यम से 6 मामलों का राजीनामा किया गया और 4 मामलों में आपसी सहमति से अग्रिम तिथि दी गई। ऐच्छिक ब्यूरो इनकी दोबारा काउंसिलिंग करेगा, जबकि एक मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए महिला समाधान प्रभारी को निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi News : घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना शिकार, दहशत में लोग
