पंजाब: हस्तशिल्प के लिए किया जाएगा ‘यूनिटी मॉल’ स्थापित 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अमृतसर। पंजाब में हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से शहर में एक बड़ा बिक्री केंद्र ‘यूनिटी मॉल’ स्थापित किया जायेगा। पंजाब कैबिनेट मंत्री डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर ने रविवार को जिला प्रशासन परिसर में जिला अधिकारियों, केंद्र सरकार के अधिकारियों, इन्वेस्ट इंडिया, शहरी सुधार ट्रस्ट के अधिकारियों और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के योजना और वास्तुकार विभाग के प्रतिनिधियों के साथ इस विषय पर एक विशेष बैठक की।

ये भी पढ़ें - डीके शिवकुमार ने जताई उम्मीद, सिद्दारमैया करेंगे CM पद के लिए समर्थन 

निज्जर ने स्पष्ट किया कि सरकार राज्य के छोटे उद्यमियों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कारीगरों की कोई कमी नहीं है और अगर अमृतसर जैसे बड़े शहर में, जहां रोजाना लाखों पर्यटक आते हैं, इतने सारे उद्यमी एक ही छत के नीचे बड़ा माल बना लेते हैं, तो इतनी सारी चीजों की मार्केटिंग करना आसान हो जाएगा और आम लोगों को ऐसी चीजें खरीदने के लिए शॉपिंग मॉल मिल जाएगा।

उन्होंने उपायुक्त हरप्रीत सिंह सूदन को इस संबंध में प्रदेश सरकार को एक रिपोर्ट भेजने को कहा ताकि इस प्रोजैक्ट पर काम शुरू किया जा सके। सूदन ने कहा कि अगर ऐसा शॉपिंग मॉल बन जाता है तो केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के कारीगरों को भी अच्छा अवसर मिलेगा और पूरे राज्य के कारीगर इसमें शामिल होकर यहां अपने उत्पाद बेचेंगे।

ये भी पढ़ें - बारामूला में सेना ने विफल की घुसपैठ की कोशिश, JCO घायल

संबंधित समाचार