रामपुर : तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा रौंदा, चालक की मौत, छह लोग घायल
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार, रामवीर का फाइल फोटो।
रामपुर, अमृत विचार। हाइवे पर तेज रफ्तार लग्जरी कार ने ई- रिक्शा को उड़ा दिया। ई- रिक्शे में बैठी दो महिलाएं,तीन मासूम बच्चे एवं कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। ई- रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
क्षेत्र के एंचौरा गांव निवासी प्रीति अपने तीन मासूम बच्चे दिव्यांश,मानवी एवं रिया के साथ ई रिक्शा से मिलक आ रही थी। ई-रिक्शा में नगर निवासी कमलेश (स्टाफ नर्स) भी सवार थी। दोपहर 2 बजे हाइवे स्थित लोहा गांव के निकट मुरादाबाद से मिलक आ रही तेज रफ्तार कार ने ई- रिक्शे को उड़ा दिया। कार सर्विस रोड की रेलिंग तोड़ सड़क किनारे आम के पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में ई रिक्शा चालक रामवीर यादव निवासी अताई नगर की मौके पर ही मौत हो गई। ई- रिक्शे में सवार प्रीति व उसके तीनों मासूम बच्चे, नगर निवासी स्टाफ नर्स कमलेश एवं कार चालक इस्तिकार निवासी मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक रामवीर एवं सभी घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। चालक रामवीर की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि लग्जरी कार में चालक के साथ एक महिला एवं दो बच्चे सवार थे। महिला और दोनों बच्चे पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं जिन्हें एक ब्रेजा कार उन्हें मुरादाबाद लेकर रवाना हो गई। कार में सवार महिला और बच्चे मिलक निवासी अपने रिश्तेदार एक सर्राफा व्यापारी के घर आ रहे थे। घायल कार चालक इस्तिकार को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें:- Rampur Nikay Chunav Results 2023 : रामपुर में ढह गया आजम खां का किला, पूर्व मंत्री नवेद मियां बोले- सपा की हार से खुशी हुई
