KOKO Teaser OUT : संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कोको का धांसू टीजर रिलीज, देखिए वीडियो 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म कोको का टीजर रिलीज हो गया है। 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपने प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली अगली फिल्म 'कोको' का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस फिल्म का ऐलान करते हुए एक टीजर जारी किया है। 

दरअसल, यह फिल्म साई-फाई एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन खुद संदीप रेड्डी वांगा नहीं कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन जय कुमार करेंगे। फिल्म की शूटिंग वियतनाम, चीन, लद्दाख, केरल और हैदराबाद जैसी लोकेशन्स पर होंगी। फिल्म की कास्टिंग को लेकर मेकर्स ने फिलहाल ऐलान नहीं किया है। 

टीजर को देखते हुए लगता है कि फिल्म में किसी बड़ी अभिनेत्री की एंट्री होने वाली है। जो दमदार एक्शन करती दिखेगी। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम के अलावा वियतनाम और ताइवान भाषाओं में भी जारी करने की तैयारी है। यह फिल्म अगले साल 2024 की गर्मियों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें : 'कांतारा 2' में नजर आ सकते हैं Nawazuddin Siddiqui! विदेशी बॉक्स ऑफिस पर Kantara ने मचाया था धमाल

 

संबंधित समाचार