सारा और विक्की कौशल की फिल्म का टाइटल रिवील, इस दिन रिलीज होगी 'जरा हटके जरा बचके'
मुंबई। अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान की अगली फिल्म का नाम 'जरा हटके जरा बचके' होगा। फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को इसकी घोषणा की। फिल्म निर्माण कंपनी 'मैडॉक फिल्म्स' ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर, कौशल के जन्मदिन से पहले सोमवार को जारी किया जाएगा।
Keep your 👀 on the 🕰️!
— Maddockfilms (@MaddockFilms) May 15, 2023
Kyunki 1 hour mein aa rahe hain Kapil aur Somya milne aapse sahparivaar! 🥰🫰🏻#ZaraHatkeZaraBachke Trailer Out Today!
In cinemas on 2nd June, 2023. @vickykaushal09 @SaraAliKhan @Laxman10072 #DineshVijan #JyotiDeshpande @maitreybajpai @RamizIlhamKhan… pic.twitter.com/huyfC6zEIA
प्रोडक्शन हाउस ने एक ट्वीट में लिखा, जरा हटके जरा बचके, आ रहे हैं कपिल और सौम्या अपनी कहानी लेकर। सारा अली खान और विक्की कौशल की 'जरा हटके जरा बचके' के टाइटल अनाउंसमेंट के बाद अब हर कोई इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहा है। बता दें कि 2 जून 2023 को सारा और विक्की की 'जरा हटके जरा बचके' को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 'मैडॉक फिल्म्स' और 'जियो स्टूडियो' द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है।
ये भी पढ़ें:- हिंदी फिल्म जगत में वापसी करने जा रही हैं अभिनेत्री ज्योतिका, अजय देवगन की फिल्म में आएंगी नजर
