Lucknow Breaking News : CMS संस्थापक जगदीश गांधी की पत्नी पर छात्र को पीटने का आरोप, Video Viral
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ CMS संस्थापक जगदीश गांधी की पत्नी पर एक छात्र को पीटने का गंभीर आरोप है। यह आरोप छात्र की मां डॉ.राबिया ने लगाया है। आरोप है कि CMS गोमती नगर विस्तार में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छात्र को मुस्कुराने पर पिटाई की गई है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि नाराज मिसेज गांधी ने छात्र को पुलिस की पिटाई याद दिलाने की धमकी तक दे डाली है। इससे संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#Lucknow Breaking News : CMS संस्थापक जगदीश गांधी की पत्नी पर छात्र को पीटने का आरोप, Video Viral@CmsJaiJagat #cmsschool #cmslucknow @jagdishgandhi #cmsschoollucknow #viralvideo pic.twitter.com/9g2cnv0sXK
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 15, 2023
डॉ. राबिया ने बताया कि उनका बेटा अरफान हसन महानगर ब्रांच में 12वीं का छात्र रहा है अरफान हसन खान 12वीं के नतीजे में करीब 93 फीसदी नंबर लाया है। सोमवार के दिन गोमती नगर विस्तार में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्र को बुलाया गया था। जहां पर अरफान अपने पीछे बैठे एक छात्र से बात कर रहा था। इस दौरान वह मुस्कुरा रहा था। इसी बात से जगदीश गांधी की पत्नी नाराज हो उठी और उन्होंने छात्र को की पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें : यूपी में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, इन शहरों में हो सकती है बूंदाबांदी
