अयोध्या: पारा 40 पार, 30 फीसदी बढ़ी बिजली की खपत, छह दिन में 244 फाल्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गर्मी के तेवर दिखाते ही एसी कूलर का इस्तेमाल चरम पर, एंपियर 300 पार  

फैक्ट फाइल 

  1. 10 हजार की आबादी नगर क्षेत्र में है विद्युत उपकेंद्र 
  2. 11 हजार 500 की आबादी पर गांवों में है उपकेंद्र
  3. 500 घरों की आबादी पर लगाए गए हैं ट्रांसफार्मर

अयोध्या/अमृत विचार। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण जिले में बिजली की डिमांड 25 से 30 फीसदी तक बढ़ गई है। ऐसे में बिजली कटौती भी दोगुनी हो गई है। गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों ने दिन-रात पंखे, कूलर, एसी चलाना शुरू कर दिए हैं। 20 दिन पहले तक जनपद के जिन बिजली उपकेंद्रों में लोड 280 से 300 एम्पियर था। वह अब साढ़े तीन सौ एम्पियर को पार कर गया है। बिजली अभियंताओं का भी मानना है कि इस बार गर्मी रिकार्ड तोड़ पड़ सकती है। इसे लेकर नियमित लोड व उपकरण चेक किए जा रहे हैं। 

ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि भी शुरू है। शहर से गांव तक गर्मी बढ़ने पर फाल्ट की समस्या भी बढ़ गई है। विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि मांग के अनुसार बिजली आपूर्ति की जा रही है। बिजली की कोई कमी नहीं है। फिलहाल सप्लाई सिस्टम को सही रखने के लिए बिजली विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नगरीय क्षेत्रों में करीब 10 हजार की आबादी पर एक विद्युत उपकेंद्र तो ग्रामीण क्षेत्रों में औसतन साढ़े 11 हजार की आबादी पर एक उपकेंद्र स्थापित है, जबकि 500 की आबादी पर बिजली की मांग के सापेक्ष ट्रांसफार्मर की पहुंच हो चुकी है।

इस व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए जिले में पांच विद्युत वितरण खंड एवं इनकी मानीटरिंग एवं व्यवस्था के लिए एक अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर कंट्रोल रूम भी स्थापित है। इस भारी भरकम व्यवस्था के बीच शहर से लेकर गांवों तक बिजली की पहुंच बढ़ी है, जिसके बाद लोड का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार सिविल लाइन सब स्टेशन पर 320 एम्पियर का इस वक्त भार है, जबकि चौक उपकेंद्र पर 380 एम्पियर तक यह लोड पहुंच गया है। इसके और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। 

फाल्ट की शिकायतों में भी हुआ इजाफा 
विभाग के अभियन्ता गर्मी के दिनों में रोजाना पेट्रोलिंग कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का दावा कर रहे हैं। लाइनों व ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ गया है। अधिशासी अभियन्ता कार्यालय के अनुसार पिछले छह दिनों में 244 से अधिक शिकायतें  दर्ज हुई। इसमें करीब 122 शिकायतें फाल्ट सम्बंधित रही। हालांकि कुछ स्थानों को छोड़ समस्त शिकायतों का निस्तारण कराने का दावा विभाग कर रहा है।

एसी, कूलर, पंखे आदि के अधिक चलने से लोड बढ़ता है। लोड बढ़ने पर सीधे केबिल पर प्रभाव पड़ता है और वह खराब हो जाती है। इसे ठीक करने में कई घंटे लगते हैं। लोड बढ़ा है। लोगों से अपील है कि जरूरत के हिसाब से ही बिजली इस्तेमाल करें ....प्रदीप कुमार वर्मा, अधिशासी अभियन्ता, विघुत वितरण खंड, प्रथम।

अब धूप बर्दाश्त नहीं होती 
गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। अब दोपहर की धूप बर्दाश्त नहीं हो रही है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान सामान्य रहा। अधिकतम 39.5 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा। आगामी 24 घंटे में पूर्वी मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से आगे भी पूर्वी चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच के डीपीआरओ पर शासन का चला हंटर, किया निलंबित, वजह जानकर हो जाएंगे परेशान

संबंधित समाचार