कन्नौज: मतगणना परिसर में जबरन प्रवेश, हंगामे में 40 भाजपाई नामजद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, कन्नौज। मतगणना परिसर में बिना पास घुसने व  कर्मियों को गालीगलौज कर मतगणना से रोकने, गालीगलौज करने में भाजपा कार्यकर्ता समेत 40 पर ठठिया थानाध्यक्ष कमल भाटी ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज कंगालनी शुरू करदी है। 

ठठिया थानाध्यक्ष कमल भाटी ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि 13 मई को मंडी समिति में निकाय चुनाव की मतगणना चल रही थी। उनकी ड्यूटी भी थी। 03:00 बजे के करीब भाजपा कार्यकर्ता श्यामजी मिश्रा बिना पास के अपने 30-40 साथियों के साथ जिनमें कुछ ने गमछे से अपने मुंह बांध रखे थे के साथ मेन गेट को जबरन खोल कर पुलिस कर्मियों को धक्कामुक्की करते हुए घुस गए। 

उत्तेजनात्मक नारे लगाते हुए मतगणना कर्मियों को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। उनको वहां से भगाने लगे। इससे मतगणना प्रक्रिया बाधित हुई। उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इससे मतगणना कर्मियों व मतगणना अभिकर्ताओं में भगदड़ मच गई। मौके पर अफरा तफरी मच गई। इससे राजकीय कार्य काफी देर तक बाधित रहा। 

अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रित कर मतगणना कार्य को शुरू कराया गया। श्यामजी मिश्रा अपने साथियों के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला। इससे जीटी रोड से निकलने वाले लोगों में भय का माहौल बन गया। मामले में पुलिस ने धारा 147, 149, 504, 505, 506, 323, 332, 353, 188, 171 एफ, 7 सीएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: रंजिश में ग्राम प्रधान के देवर ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक

संबंधित समाचार