VIDEO : अक्षय-अमायरा का नया गाना 'Kya Loge Tum' रिलीज, दोनों की केमिस्ट्री जीत रही दर्शकों का दिल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री अअमायरा दस्तूर का नया गाना क्या लोगो तुम रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार का नया गाना ‘क्या लोगो तुम’ रिलीज हुआ है। अक्षय कुमार के अलावा इस वीडियो में अमायरा दस्तुर भी नजर आ रही हैं। इसे बी प्राक ने गाया और संगीतबद्ध किया है जबकि इसके बोल जानी ने लिखे हैं। 

https://www.instagram.com/p/CsI8xQepM1M/

गाने की कहानी की बात करें तो अक्षय कुमार एक मिडल क्लास फैमली मैन हैं और अमायरा उनकी पत्नी हैं। गाने की कहानी फ्लैश बैक में दिखाई गई है। गाने की शुरुआत में एक पति जिसे अपनी पत्नी के धोखे की खबर लग जाती है। जिसके बाद वह सबके सामने उसे अपनी जिंदगी से जाने के लिए कहता है। जहां अमायरा दूसरे शख्स के साथ मैसेज पर प्यार भरी बातें करने लगती हैं। अपना फोन लेने के लिए जब अक्षय वापस जाते हैं तो वह अपनी पत्नी को रंगे हाथ पकड़ लेते हैं, लेकिन बिना कुछ कहे अक्षय बाहर जाते हैं और यहां से गाना के बोल शुरू होते हैं। 

https://www.instagram.com/p/CsQ4ZoxJBA4/

अक्षय कुमार सभी मेहमानों के सामने अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए गाते हैं कि मेरी जिंदगी से जाने का क्या लोगे तुम। अक्षय अपनी पत्नी से सारे रिश्ते खत्म कर वहां से चले जाते हैं। देसी मेलोडी और अज़ीम दयानी प्रस्तुत 'क्या लोगे तुम' को अरविंद खैरा द्वारा निर्देशित किया गया है। 

ये भी पढ़ें :  Cannes Film Festival 2023 : '76वें कान फिल्म फेस्टिवल' की हुई शुरुआत, अनुष्‍का शर्मा और मानुषी छिल्‍लर करेंगी डेब्‍यू!

संबंधित समाचार