वाराणसी: ग्रामीणों ने वीडीए और पुलिस टीम पर किया पथराव, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। वाराणसी के रोहनिया में ट्रांसपोर्ट नगर योजना को धरातल पर उतारने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची तो बवाल हो गया। दरसअल मोहन सराये अतर्गत करनाडांडी गांव मे आज वीडीए के अधकारी अपनी लगभग 43 हेक्टेर जमीन कब्ज़ा करने गई तो वहां के ग्रमीणों से झड़प हो गई और गांव वालों ने पथराव शुरू कर दिया। 

मौके पर कई थानो की फोर्स और अधिकारी पहुंच कर लोगों को खड़ेदा जिससे स्थिति को काबू मे किया गया। जिसमे एक महिला घायल भी हुई है। पथराव कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। वीडीए के उपाध्यक्ष ने बताया की लगभग 43 हेक्टेयर जमीन जिसपर 13 साल से ग्रामीणों से विवाद चल रहा था। 

ग्रामीणों को उनकी ज़मीन का पूरा मुआवजा दिया जा चूका है फिर भी बेवजह विवाद कर रहे है। जब हमलोग अपनी टीम के साथ कब्बजा लेने पहुचे तो ग्रामीणों ने विवाद करना शुरू कर दिया और पथराव करने लगे जिसे पुलिस और पीएससी बल ने खदेड़ दिया।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: जमीन घोटाले के आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत, दरोगा समेत तीन सस्पेंड

संबंधित समाचार