अयोध्या : बीएसए की प्रताड़ना से शिक्षक को आया हार्ट अटैक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय तेन्धा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक को मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में हार्ट अटैक आ गया। आरोप है कि बीएसए द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर लगातार प्रताड़ित किए जाने के चलते उन्हें हार्ट अटैक आया है। गंभीर हालत में शिक्षक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय तेन्धा तेना में बतौर इंचार्ज प्रधानाध्यापक पद पर विजय कुमार सिंह की तैनाती है। परिजनों का आरोप है कि विगत पखवारे भर से उक्त शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय अपने कार्यालय कक्ष बुलाकर डांटते हैं। इसके अलावा विद्यालय खुलने का समय प्रातः 7 बजे होने के बावजूद भी विद्यालय में तैनात समस्त शिक्षकों की मोबाइल सेल्फी प्रातः 6 बजे ही अपने मोबाइल पर मंगाते हैं। आरोप है कि मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सिधौंना के ग्राम प्रधान एवं उनके पति द्वारा गांव के प्राथमिक विद्यालय बतापुर सहित समूचे मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित विद्यालयों में वित्तीय अनियमितता सहित अन्य शिकायतें की हैं।

आरोप है कि शिक्षक विजय सिंह को महेंद्र प्रताप सिंह का रिश्तेदार बताते हुए उन्हें तलब कर समूचे शिकायती प्रकरण को समाप्त कराने की धमकी देते हैं और उन्हें प्रकरण का पटाक्षेप ना कर पाने की स्थिति में सेवा से बर्खास्त कर देने की धमकी भी दे रहे हैं। मंगलवार को बीएसए ने अपने कार्यालय के लिपिक से शिक्षक विजय सिंह के फोन पर कॉल कराया और बताया कि बीएसए बुला रहे हैं, जिसके बाद शिक्षक विजय सिंह अपनी बाइक से बीएसए कार्यालय पहुंचे और बीएसए के सामने उपस्थित हुए। जहां बीएसए ने उन्हें जमकर फटकारा। कार्यालय से निकलते ही शिक्षक विजय सिंह को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह गिर पड़े। लोग आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।

234455

बीएसए बोले, मैंने खुद आफिस स्टाफ की गाड़ी से अस्पताल भिजवाया

वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने प्रताड़ना और अभद्र व्यवहार के आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने बताया कि शिक्षक के विरुद्ध एक जांच चल रही है उसी क्रम में कार्यालय बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि कार्यालय में जब शिक्षक से बात की जा रही थी उसी दौरान उसने तबियत खराब होने की बात कही। बीएसए ने कहा कि तत्काल आफिस स्टाफ के साथ अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल भेजा और खुद भी देखने गए। उन्होंने कहा कि वहां से शिक्षक के परिवार के लोग डिस्चार्ज करा निजी अस्पताल ले गए और अब प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बहराइच : क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं की नहीं हो रही खरीद

संबंधित समाचार