बहराइच : क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं की नहीं हो रही खरीद
अमृत विचार, बहराइच । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने मंगलवार को पंचायत की सभी सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष पतिराम चौधरी की अगुवाई में किसान मंगलवार को कलेक्ट्रेट में पहुंचे। कलेक्ट्रेट के धरना स्थल पर सभी ने मासिक पंचायत की। जिलाध्यक्ष पति राम ने कहा कि जनपद में स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है। जिससे मजबूरी में किसान बिचौलियों को गेहूं बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी अपने चरम पर है इसके बाद भी ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मी सफाई का कार्य नहीं कर रहे हैं न ही मच्छरों के मारने की दवा छिड़काव किया जा रहा है।
सभी ने बिजली कटौती, खराब हैंडपंप, छुट्टा मवेशियों के लिए पानी उपलब्ध कराने समेत सात सूत्रीय समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला सचिव ओमकार यादव, कासिम खान ब्लॉक अध्यक्ष, आत्माराम वर्मा जिला मीडिया प्रभारी, आफताब आलम, जहीरुल बेगम, कासिम खान समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - Amrit Vichar Impact : अमेठी में दरिंदगी का शिकार हुई थी युवती, आरोपियों के खिलाफ केस हुआ दर्ज
