बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन की टीम अशोका फोम फैक्ट्री का करेगी दौरा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन की मंगलवार को संयुक्त परिषद कार्यालय में हुई बैठक में अशोका फोम फैक्ट्री में हुए अग्निकांड में जान गंवाने वाले मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई। तय हुआ कि पांच सदस्यीय टीम शीघ्र फैक्ट्री का दौरा कर मृतक परिवारों से मिलकर सहयोगी करेगी। जरूरत हुई तो आर्थिक मदद भी की जाएगी। डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि 21 मई की शाम मशाल रैली निकाली जाएगी, जो संयुक्त परिषद कार्यालय से शुरू होगी और वहीं पर आकर समाप्त होगी। सर्व सम्मति से 10 जून को फेडरेशन का सम्मेलन कराने पर सहमति जताई गई है। स्थान के चयन को लेकर मंथन हाेगा। संचालन महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने किया। ध्यान चंद मौर्य, आमिर खान, अमित सिंह, जितेंद्र मिश्रा, अवतार सिंह, रंजन मोहिले, शैलेंद्र कश्यप, सर्वेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: स्कूल वैन में चालक ने छात्रा से की छेड़छाड़, रिपोर्ट

 

 

संबंधित समाचार