उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए विश्वनाथ धाम में शुरू हुआ फूड कोर्ट, मिलेगी खास व्रत की थाली 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। शिवरात्रि, सावन और अन्य दिवस में उपवास रखने वाले भक्तों को अब श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में फलाहार की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। फूड कोर्ट रेस्टोरेंट बाबा के भक्तों को व्रत की थाली परोसेगा। धाम में ही अब फूड कोर्ट खुल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में इस महत्वाकांक्षी योजना और योगी सरकार की सुगम व्यवस्था से भक्तों के लिए काफी सहूलियत होगी।  

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के विस्तारीकरण के बाद बाबा के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए धाम में योगी सरकार ने सुगम दर्शन के साथ ही ऐसी सभी व्यवस्था की है, जो एक तीर्थ यात्री की आवश्यकता होती है। धाम में रहने से लेकर खाने तक की सभी जरुरत की चीजें उपलब्ध हो रही है। धाम में खुले उडुपी टू मुंबई रेस्टोरेंट के मालिक सूरज पांडेय ने बताया कि शिवरात्रि और सावन माह में बाबा के बहुत से भक्त व्रत रखते हैं। ऐसे में वे भूखे नहीं रहे इसलिए हमारा रेस्टोरेंट सावन के पूरे महीने और शिवरात्रि में ख़ास व्रत का खाना परोसेगा। 

फ़ूड कोर्ट रेस्टोरेंट के ओनर ने बताया कि आम दिनों में भी उपवास रखने वाला कोई भी व्यक्ति व्रत का फलहार या खाना खा सकता है। उसके आर्डर के मुताबिक खाना सर्व किया जाएगा। योगी सरकार ने श्रीकाशी विश्वनाथ धामा में गेस्ट हाउस, मुमुक्षु भवन, बुक शॉप, वाराणसी गैलेरी जैसी कई सुविधाएं पहले से ही सुनिश्चित कर रखी है। जिससे श्रद्धालुओं की राह बाबा के धाम तक आसान हो गई है।

ये भी पढ़ें - मदरसा बोर्ड की परीक्षा : पहले दिन 896 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

संबंधित समाचार