बरेली: इग्नू ने किया परिचय सत्र का आयोजन
बरेली, अमृत विचार। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के बरेली कॉलेज, बरेली अध्ययन केन्द्र पर जनवरी, 2023 सत्र में प्रवेश लेने वाले शिक्षार्थियों के लिए परिचय सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशित छात्रों को मुक्त शिक्षा के साथ वार्तालाप करना एवं अध्ययन के दौरान आ रही जिज्ञासाओं एवं समस्याओं का समाधान करना है।
इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एके मिश्रा, उप-निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ तथा अध्यक्ष के रूप में प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने सरस्वती वंदना से प्रारम्भ किया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक, प्रो. कमल कुमार सक्सेना ने मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, इग्नू अध्ययन केन्द्र से संलग्न सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों तथा नव प्रवेशित छात्र / छात्राओं का स्वागत किया।
साथ ही उन्होंने सभी नवप्रवेशित छात्रों को इस जन-जन के विश्वविद्यालय इग्नू से जुड़ने पर बधाई देते हुए उनका अभिवादन किया और कहा कि इस कार्यक्रम में छात्रों को दीक्षारम्भ से दीक्षान्त तक समस्ता जानकारियां प्रदान की गयी हैं, जिससे छात्रों को इस नई भिन्न शैक्षणिक पद्धति से अध्ययन करने में कठिनाई न हो सके। परिचय सत्र के महत्व को बताते हुए समन्वयक ने इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र की इस पहल की सराहना की। क्योंकि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को अपने क्षेत्रीय केन्द्र के अधिकारियों से संवाद करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा एवं छात्र अपनी जिज्ञासाओं का भी उत्तर प्राप्त कर सकेंगे। प्रो. कमल कुमार सक्सेना ने छात्रों को इग्नू की वैबसाइट (www.igou.ac.in) पर उपलब्ध उपयोगी जानकारी प्रत्यक्ष रूप से प्रदान की।
इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, उप-निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ ने छात्रों से अनेक बिन्दुओं, दूरस्थ शिक्षा प्रणाली एवं इग्नू नियमावली के बारे में विस्तार से चर्चा की। छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि हर छात्र को अपना कार्यक्रम न्यूनतम समय में पूर्ण करना चाहिए एवं जब तक अत्यन्त आवश्यकता न हो, कार्यक्रम की अवधि को लम्बित नहीं करना चाहिए। छात्रों को यह भी सलाह दी गयी कि वे अपने अध्ययन केन्द्र प उपलब्ध सुविधाओं का सर्वोत्कृष्ट प्रयोग करने के लिए कहा एवं उनसे उनकी समस्याओं की जानकारी ली, जिसे शीघ्र की समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस परिचय सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिये हुए लगभग 5 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इग्नू अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक प्रो. रबीन्द्र बंसल तथा प्रो. रेनू चौधरी ने अध्ययन केन्द्र पर प्रदत् विद्यार्थी सहायता सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उसकी उपयोगिता एवं महत्व के सम्बन्ध बताया। इस परिचय सत्र में इग्नू अध्ययन केन्द्र पर कार्यरत डॉ० नवीन चन्द्र उप्रेती, भजन लाल व नरोत्त गोस्वामी आदि भी उपस्थित रहे तथा आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: काम आई सख्ती...आने लगा प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का ब्यौरा
