भदोही: विजय मिश्रा के भतीजे की संपत्ति होगी कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिला प्रशासन ने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे सतीश मिश्रा के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पांच लाख रूपये से अधिक की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी गौरंग राठी ने उप्र गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत सतीश मिश्रा निवासी खपटिहा, थाना- हंडिया, जनपद- प्रयागराज की संपत्ति शासन के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया है।

कार्रवाई के तहत अपराध से अर्जित धन एक लाख 50 हजार रुपए नगद, सोने का कड़ा, दो सोने की चैन व सैमसंग मोबाइल कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है। उन्होंने बताया कि लूट व धमकी देने के अभियोग में थाना जैतपुर, वाराणसी पुलिस द्वारा गैंगस्टर की गिरफ्तारी के दौरान आपराधिक कृत्यों से अर्जित उक्त धन को जामा तलाशी से बरामद किया गया था जिसकी कुल कीमत पांच लाख 80 हजार रूपये के आसपास बताई गई।

सतीश मिश्रा के विरुद्ध गैंगस्टर, लूट, मारपीट, धोखाधड़ी, गाली गलौज व धमकी देने सहित गम्भीर अपराधों के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं जबकि गैंग लीडर माफिया विजय मिश्रा के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने खाया विषाक्त, हालत गंभीर

संबंधित समाचार