वाराणसी के राजातालाब तहसील में जल्द बनेगा फायर स्टेशन
चोलापुर में भी एक फायर स्टेशन खोलने के लिए सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
वाराणसी, अमृत विचार। यूपी की योगी सरकार विकास के साथ ही सुरक्षा के भी इंतज़ाम कर रही है। सरकार का उत्तर प्रदेश के जिलों के सभी तहसीलों में फायर स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में लगने वाली आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र राजातालाब तहसील में जल्दी ही फायर स्टेशन बन कर तैयार होगा।
वाराणसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि राजातालाब तहसील में 40-50 वर्ग मीटर में फायर स्टेशन का निर्माण होना है। जिसमे फायर कर्मचारियों और अधिकारियो के लिए 26 आवासों का भी प्रावधान है। अग्निशमन विभाग की तीन फायर टेंडर के साथ ही अग्निशमन के सभी आधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे। सीएफओ ने बताया कि प्रसाशन की तरफ़ से जल्दी ही ज़मीन का आवंटन हो जाएगा।
बताते चलें कि वाराणसी में औद्योगिक और ग्रामीण क्षेत्र की पिंडरा तहसील में फायर स्टेशन क्रियाशील है। जबकि शहरी सदर तहसील के भेलूपुर और चेतगंज में पहले से ही फायर स्टेशन बना है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए अलग से फायर स्टेशन स्थापित है। सीएफओ ने बताया कि रिस्पांस टाइम काम करने के लिए चोलापुर या चौबेपुर में भी एक फायर स्टेशन खोलने के लिए सरकार को जल्दी ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। जो तथागत की तपोस्थली सारनाथ जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी कवर करेगा।
ये भी पढ़ें -सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों में एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य : दया शंकर सिंह
