शाहजहांपुर: हॉस्पिटल संचालिका का शव चैंबर में दुपट्टे से लटका मिला, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर/कांट, अमृत विचार। कस्बा कांट से कुर्रियां कलां रोड पर स्थित एवं जनरल हास्पिटल एवं मेटरनिटी सेंटर की संचालिका रुचि का शव चैम्बर में कुंडे से दुपट्टे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। इस घटना से हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई। यह हॉस्पिटल पार्टनरशिप में सोनू के साथ चल रहा था। मृतका के पति ने पार्टनर सहित तीन लोगों पर यौन शोषण करने और इसके विरोध में पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पार्टनर सोनू उर्फ माया प्रकाश समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एएसपी सिटी व सीओ सदर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। 

हरदोई जिले के थाना शाहाबाद के गांव परियल निवासी मुलायम की 27 वर्षीय पत्नी रुचि ने एक साल पहले सोनू उर्फ माया प्रकाश नामक व्यक्ति निवासी अकर्रा रसूलपुर थाना कांट के साथ पार्टनरशिप में कुर्रिया कलां रोड पर एवन जनरल हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी खोल रखा था। बुधवार रात करीब दो बजे अस्पताल के चैंबर में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे रुचि का शव लटकता देखा गया। शव देखते ही अस्पताल में अफरातफरी मच गई। सूचना पर अस्पताल संचालिका के पति और परिजन आ गए। परिजनों ने हंगामा कर दिया। सड़क पर शव रखकर जाम लगाने का भी प्रयास किया। पुलिस ने समझाबुझाकर उन लोगों को शांत किया। 

सीओ सदर अमित चौरसिया व एसओ जयशंकर सिंह भी हास्पिटल पहुंचे। सीओ सदर ने दूसरे संचालक सोनू व अन्य स्टाफ से घटना के बारे में जानकारी दी। इधर मृतका रुचि के पति मुलायम ने दी गई तहरीर में बताया कि रात में उसकी पत्नी रुचि की पार्टनर सोनू ने अपने दो सहयोगी विद्यासागर व पंकज के साथ मिलकर पैसे के लेनदेन एवं यौन शोषण का विरोध करने पर हत्या करके शव को फंदे से लटका दिया। दोनों लोगों ने पार्टनरशिप में हास्पिटल खोला था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

हॉस्पिटल आने पर पाबंदी लगा रखी थी
मृतक रुचि के पति मुलायम ने बताया कि उसकी शादी के चार साल हो चुके हैं। उसकी कोई संतान नहीं है। सोनू ने पार्टनरशिप में हॉस्पिटल खोला था, लेकिन रुचि का पति होने के बाद भी मुलायम के अस्पताल में आने पर पाबंदी लगा रखी थी। उसने बताया कि बुधवार को रुचि से जब अंतिम बार बात हुई तो उसने शहर में होने की जानकारी दी थी।

रुचि के शव को गायब करना चाहता था सोनू 
मुलायम का आरोप है कि रुचि की मौत रात एक बजे हो गई थी, लेकिन पार्टनर सोनू ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। रुचि के मरने की खबर किसी अन्य ने फोन पर दी थी। पति ने संदेह जताया है कि सोनू उसके शव को गायब करना चाहता था।   

मामले में पार्टनर सोनू समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विवेचना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।-सुधीर जायसवाल, एएसपी सिटी।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में छोटे भाई को मारी गोली, मौत

 

संबंधित समाचार