
प्राधिकरण दिवस : पहले दिया ध्वस्तीकरण आदेश, अब मांग रहे मानचित्र
प्राधिकरण दिवस में आए फरियादियों ने लगाई कार्रवाई की गुहार
अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण में गुरुवार को आयोजित हुए प्राधिकरण दिवस/जनता अदालत में आए फरियादियों में नाराजगी दिखी और अफसरों पर कार्रवाई न करने का आराेप लगाया।
अध्यक्षता अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने की। इस दौरान कुल 18 मामलों में चार का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें कल्याणपुर निवासी सुशील कुमार यादव व उनकी बेटी सुरभि ने कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। बताया कि जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी थी उसी ने उनके मकान के एक हिस्से में कब्जाकर निर्माण कर लिया। दोनों मकान आपस में लगे हुए हैं। कार्रवाई के लिए 2021 से चक्कर लगा रहे हैं। प्राधिकरण की तरफ से ध्वस्तीकरण आदेश पारित हुआ था। लेकिन, अवैध निर्माण तोड़ा नहीं जा रहा है। बल्कि अब मानचित्र मांग रहे हैं। दूसरी शिकायत महानगर विस्तार निवासी स्मिता अग्रवाल ने बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-ओ में भूखंड की रजिस्ट्री न होने की शिकायत की। जिसे 15 दिन में कराने के निर्देश दिए।
इसी तरह ओमप्रकाश यादव द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 में भूखंड की रजिस्ट्री कराने के लिए आवेदन किया गया, जो दिन में करने का आश्ववासन दिया गया। इसके अतिरिक्त नेहरू इन्क्लेव के पी-22 निवासी आयुष मेहरोत्रा द्वारा शिकायत की गई कि उनके ऊपर के फ्लोर में छत पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। इस पर अपर सचिव ने जोनल अधिकारी प्रिया सिंह को जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान विशेष कार्याधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह, देवांश त्रिवेदी, नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी व नगर नियोजक केके गौतम रहे।
Comment List