प्रयागराज : अधिवक्ताओं के खिलाफ फर्जी दुष्कर्म के मुकदमे के मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को सुनिश्चित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । फर्जी दुष्कर्म केस दर्ज कर अधिवक्ताओं को ब्लैकमेल करने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति गौतम चौधरी की एकलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई आगामी 17 जुलाई 2023 को सूचीबद्ध की है। गौरतलब है कि मऊआइमा सहित प्रयागराज के विभिन्न थानों में दर्ज 46 मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। कोर्ट ने सीबीआई को मामले की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।

उक्त आदेश याची निक्की देवी की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया गया था, इसके साथ ही यह भी बताया गया था कि वकीलों का एक गैंग भी सक्रिय है, जो झूठे केस पर चार्जशीट दाखिल होने के बाद केस वापसी के नाम पर अभियुक्तों से धन उगाही कर बंटवारा करता है। पीड़िता के एससी होने के कारण सरकार से भी धन मिलता है। दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाए गए आरोपी के अधिवक्ता भूपेंद्र पांडेय ने कोर्ट को 51 आपराधिक केसों की सूची सौंपी थी। कोर्ट ने मामले का खुलासा करने के लिए सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। कोर्ट ने कहा था कि रिपोर्ट देखकर उचित आदेश पारित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : कृष्णा नगर में दो मैरिज लाॅन को किया गया ध्वस्त

संबंधित समाचार