कानपुर : बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी पर आरोप तय

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, कानपुर । बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी पर गलत शपथ पत्र देकर पासपोर्ट बनवाने के मामले में चार्ज फ्रेम हो गया है। उसको कड़ी सुरक्षा में माती जेल से अदालत लाया गया था। उसकी एक अन्य मामले में भी पेशी थी, लेकिन गवाह की गैरहाजिरी की वजह से अगली तारीख लगा दी गई।

बिकरू कांड में पुलिस की जांच में दुर्दांत विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी का नाम सामने आया था। एसआईटी ने जय के खिलाफ जांच शुरू की तो पता चला कि उसने आपराधिक इतिहास को छुपाकर पासपोर्ट बनवाया है। उसने पासपोर्ट बनवाने में झूठा शपथ पत्र दाखिल किया है। इसकी रिपोर्ट नजीराबाद थाने में दर्ज हुई थी। जिसकी चार्जशीट अदालत में दाखिल की जा चुकी है। इस मामले में पेशी के लिए जय को कड़ी सुरक्षा के बीच एसीएमएम-2 में लाया गया। जय के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि जय पर आरोप तय हो गए है।

वहीं जय को अलग-अलग नाम से गाड़ियों के खरीदने के मामले में एमएम-2 में पेश किया गया। बिकरू कांड के बाद पुलिस को फजलगंज के बाद तीन लावारिस कारें मिली थीं। पुलिस ने जांच की तो पता चला था कि तीनों कारें दुर्दांत विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी की हैं। जय बाजपेयी ने अलग अलग नामों से गाड़ियों को खरीदा था। इस मुकदमे में गवाह के बयान दर्ज होने थे, लेकिन वह गैरहाजिर हो गया। इस मुकदमे में 30 मई की तारीख लगा दी गई है।

पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच जय बाजपेयी को कचहरी लाई थी। उसको देखते ही मीडिया कर्मी वीडियो बनाने लगे। जिससे जय भड़क गया और उसने कैमरे पर हाथ मार दिया। उसने कहा कि वह कुछ नहीं बोलना चाहता है।

ये भी पढ़ें - कानपुर : खेत की रखवाली करने गई महिला की हत्या

संबंधित समाचार