कानपुर : खेत की रखवाली करने गई महिला की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, कानपुर । कोतवाली क्षेत्र के देवहा गांव में गुरूवार की शाम मक्का के खेत में खेत मालकिन महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों के मुताबिक देवहा गांव निवासी चमेली पत्नी स्व: प्रकाश (50) रोज की तरह गुरुवार की सुबह 8:00 बजे अपने खेत की रखवाली को घर से निकली थी लेकिन देर शाम घर ना लौटने पर पुत्र रामजी ने खेत में जाकर देखा तो चमेली का शव खून से लथपथ बीच खेत मे पड़ा मिला। शव देख आवक राम जी ने रोते बिलखते अपने परिजनों को दी, अन्य परिजनों के पहुचनें पर चीख पुकार मच गई जैसे तैसे परिजनों ने सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंचे कोतवाल सुरेन्द्र सिंह भाटी ने जांच मे जुटे रहे और मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।

4545455

वहीं मृतक के पुत्रों द्वारा बताया कि महिला की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई, वहीं मक्का के खेत के बगल में ही कई किसान तरबूज की फसल की रखवाली कर रहे थे और उनके साथ कई नशेबाज प्रवृत्ति के लोग भी मौके पर मौजूद थे। ऐसे में परिजन उनके ऊपर भी हत्या का शक जता रहे हैं वहीं रात 9:00 बजे के करीब एसीपी आलोक कुमार सिंह के साथ राहुल, थाना प्रभारी प्रेमचंद्र भी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घटना से जुड़ी अन्य तथ्यों को समेटकर घटना के बारे में जांच शुरू कर दी, इधर पूरे मामले में एसीपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना हत्या की लग रही है लेकिन पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जो भी होगा जांच में स्पष्ट हो जाएगा। देर रात मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को पूंछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें - चेक के चोरी होने या गुम होने पर एनआई एक्ट के प्रावधान लागू नहीं होंगे : इलाहाबाद हाईकोर्ट

संबंधित समाचार