Almora News : चार घंटे में गुमशुदा नाबालिग छात्रा को पुलिस ने सकुशल किया बरामद

Almora News : चार घंटे में गुमशुदा नाबालिग छात्रा को पुलिस ने सकुशल किया बरामद

अल्मोड़ा, अमृत विचार। स्कूल टीचर की डांट से क्षुब्ध नाबालिक छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
 
पुलिस के मुताबिक, अल्मोड़ा निवासी एक युवक ने कोतवाली में आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी नगर के एक स्कूल में कक्षा 8 में अध्ययनरत है। होमवर्क को पूरा न करने से अध्यापक ने डांटा था। वह स्कूल से आने के बाद घर में बिना कुछ बताये घर से अचानक कहीं चली गई। जिसे काफी ढूढनें के बाद कहीं पता नहीं चल सका। 

पुलिस को मिली तहरीर के बाद कोतवाल संजय पाठक ने टीम गठित कर नाबालिक छात्रा को चार घंटे के अंदर एनटीडी से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। सकुशल छात्रा के वापस आने पर परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया। 

यह भी पढ़ें- Almora News : मारपीट कर नगदी छीनने का लगाया आरोप, पुलिस से की शिकायत 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Advertisement