प्रयागराज : माफिया विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा के मामले की सुनवाई से न्यायाधीश ने खुद को किया अलग

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । गैर कानूनी रूप से असलहा रखने के मामले में माफिया विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा की सुनवाई से न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान ने खुद को अलग कर लिया है और नई पीठ के चुनाव हेतु मामले को मुख्य न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए अग्रसारित कर दिया है।

गौरतलब है कि गोपीगंज थाना, भदोही में 4 अगस्त 2022 को आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 3, 7 और 25 के तहत विष्णु मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी के तथ्यों के अनुसार विष्णु मिश्रा की निशानदेही पर उसके भदोही के अमवा स्थित पेट्रोल पंप के एक कमरे में भारी मात्रा में गैरकानूनी हथियार और कारतूस बरामद किए गए थे, लेकिन अभियुक्त के भय एवं आतंक के कारण आम जनमानस के किसी व्यक्ति ने उसके खिलाफ कभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : आधुनिक उपकरणों से होगी सीवर और सैप्टिक टैंक की सफाई

संबंधित समाचार