रामपुर: ग्वाटेमाला के राजदूत ने रजा लाइब्रेरी देखी, गांधी समाधि पर की पुष्पांजलि अर्पित
ग्रीनवुड स्कूल में आयोजित इंटैक के कार्यक्रम में शामिल हुए राजदूत, पूर्व मंत्री नवेद मियां के आमंत्रण पर नूर महल पहुंचे राजदूत का स्वागत
रामपुर, अमृत विचार। मध्य अमेरिका के देश ग्वाटेमाला के राजदूत ओमार कास्टानेडा सोलरेस ने विश्व प्रसिद्ध रजा लाइब्रेरी देखी और गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने भारतीय संस्कृति की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अद्भुत देश है और यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और पूरे विश्व में भारत का मजबूत स्थान है।
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के आमंत्रण पर ग्वाटेमाला के राजदूत ओमार कास्टानेडा सोलरेस और जॉय बेल्लाविया का शनिवार को नूर महल पहुंचने पर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। राजदूत ने इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) द्वारा ग्रीनवुड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्टूडेंट्स से संवाद किया। उन्होंने स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दिए।
कार्यक्रम में बोलते हुए राजदूत ने अपने देश के बारे में बताया कि ग्वाटेमाला मध्य अमेरिका में स्थित देश है, जिसके उत्तर पश्चिम में मेक्सिको, दक्षिण पश्चिम में प्रशांत महासागर, उत्तर पूर्व में बेलीज़, पूर्व में कैरेबियन और दक्षिण पूर्व में होंडुरास और अल साल्वाडोर स्थित है। ग्वाटेमाला की आधिकारिक भाषा स्पेनिश है। भारत और ग्वाटेमाला के बीच 1970 से राजनयिक संबंध हैं। उन्होंने ताज महल समेत भारत की तमाम धरोहरों की प्रशंसा की। स्टूडेंट्स को ग्वाटेमाला के इतिहास, कला और संस्कृति पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।
उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था, कला संस्कृति और खानपान को सराहा। इस मौके पर नवेद मियां के अलावा ग्रीनवुड स्कूल के प्रधानाचार्य नीरज तिवारी और इंटैक रुहेलखंड चैप्टर के सह संयोजक काशिफ खां भी मौजूद रहे। राजनयिक ओमार कास्टानेडा सोलरेस और जॉय बेल्लाविया ने विश्व प्रसिद्ध रामपुर रजा लाइब्रेरी में पांडुलिपियां और पेंटिंग्स देखीं। कुरआन, रामायण और रागमाला देखकर वो हैरान रह गए। उन्होंने पूर्व सांसद बेगम नूरबानो को दहेज में मिली पांच हजार किताबों का लोहारू कलेक्शन भी देखा। राजनयिक ने ऐतिहासिक गांधी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: नवेद मियां ने उठाया मुरादाबाद हवाई अड्डे से उड़ाने शुरू होने का मुद्दा