हरदोई : शारदा नहर में उतराते हुए दिखे युवक और युवती के शव, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, हरदोई । शारदा नहर में एक युवक और एक युवती का शव पानी में उतराता हुआ देखा गया। जिसका किसी ने वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।

बताया गया है कि शनिवार को हरियावां थाने के अछुआपुर गांव के पास से निकली शारदा नहर में एक युवती का शव पानी में उतराता हुआ देखा गया। इसका पता चलते ही वहां तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। उसी बीच उसी नहर में एक युवक का उसी तरह उतराता हुआ शव देखे जाने से वहां हड़कंप मच गया। शवों के इस तरह उतराते हुए देख कर किसी ने उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया। युवक और युवती आपस में कौन हैं? कहीं उन्होंने नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या तो नहीं की? या फिर दोनों किसी अनहोनी का शिकार हो गये? लोगों के बीच इसी तरह के सवाल उठ रहें हैं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - हरदोई : बेटी की बारात आने से एक दिन पहले हुआ हादसा, गैस सिलेंडर फटने से हुई ननद-भौजाई की दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार