हरदोई : बेटी की बारात आने से एक दिन पहले हुआ हादसा, गैस सिलेंडर फटने से हुई ननद-भौजाई की दर्दनाक मौत

हरदोई : बेटी की बारात आने से एक दिन पहले हुआ हादसा, गैस सिलेंडर फटने से हुई ननद-भौजाई की दर्दनाक मौत

अमृत विचार, हरदोई । शहर से सटे हुए नीर गांव में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसमें ननद-भौजाई की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उन्हें बचाने में कई लोग झुलस गए हैं। दरअसल जिस घर में हादसा हुआ वहां बारात आने वाली थी। घर की महिलाएं पकवान बना रहीं थीं। तभी गैस सिलेंडर पलट गया और उसकी पिन बाहर निकल गई, जिससे आग लगी। इसका पता चलते ही डीएम एमपी सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी के अलावा तहसीलदार और पुलिस का अमला वहां पहुंच गया।

बताया गया है कि कोतवाली देहात के नीर गांव निवासी संजीव सिंह सोमवंशी की बेटी की रविवार को बारात आनी तय थी। शनिवार की रात में घर की महिलाएं पकवान बना रहीं थीं। इसी बीच वहां जल रही गैस भट्टी में लगा सिलेंडर पलट गया, जिससे उसकी पिन बाहर निकल गई। पिन निकलते ही वहां मौजूद संजीव सिंह की 45 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी सिंह और 40 वर्षीय बहन शर्मिला सिंह पत्नी आनंद सिंह की ज़िंदा जल कर वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई।

हीं इन दोनों के बचाने में संजीव सिंह की दूसरी बहन रेनू, परिवार का रामू और मोनू के अलावा कई लोग झुलस गए। दिल दहला देने वाले इस हादसे की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। डीएम एमपी सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी के अलावा तहसीलदार और तमाम जनप्रतिनिधि पहुंच गए। एसएचओ कोतवाली देहात अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने हादसे के बारे में पूछताछ करते हुए दोनों शवों को अपने कब्ज़े में ले लिया है। पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : तीन साल की मासूम बच्ची पर खूंखार कुत्तो ने किया हमला, बच्ची हुई घायल