बरेली: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एक 12 वर्षीय मासूम घायल, निजी अस्पताल में भर्ती

बरेली, अमृत विचार। जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मामला थाना व कस्बा बिशारतगंज क्षेत्र का है। जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक 12 वर्षीय मासूम गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना व कस्बा बिशारतगंज निवासी वीरेंद्र पुत्र मनफूल मौर्य कल शाम अपनी मोटरसाइकिल पर गांव के ही एक युवक अतुल को बैठाकर खेत पर जा रहा था। उसी दौरान गांव के बाहर ही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वीरेंद्र और अतुल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में ही वीरेंद्र की मौत हो गई। इस दौरान अतुल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटनास्थल से वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नहर की जमीन पर कॉलोनी बनाने वाले सोबती भाइयों पर अफसर मेहरबान

संबंधित समाचार