नार्को, पाली ग्राफ और लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने को हूं तैयार : बृजभूषण 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नवाबगंज/ गोंडा , अमृत विचार। यौन शोषण के गंभीर आरोपों से घिरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि वह अपना नार्को टेस्ट, पाली ग्राफ टेस्ट तथा लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं लेकिन उनकी एक शर्त भी है कि उनके साथ में विनेश फोगाट तथा बजरंग पुनिया का भी यही टेस्ट होना चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं। तो मीडिया को बुलाकर घोषणा करें और हम यह बचन देते हैं कि वह भी इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आज भी वह अपनी बात पर कायम हैं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों से वादा करते हैं। बृजभूषण सिंह ने कहा - रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : केजरीवाल के समर्थन में बोले अखिलेश यादव, यह अध्यादेश के नाम पर जनादेश की हत्या है

 

संबंधित समाचार