कानपुर देहात : ड्रिप लगे बच्चे को जिला अस्पताल से कहीं और ले जा रहे परिजन का वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो..

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, कानपुर देहात । अकबरपुर कस्बे में शुक्रवार रात एक बच्चे को ड्रिप चढ़ाते हुए स्कूटी से निजी अस्पताल ले जाने का वीडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि समुचित इलाज न मिलने से क्षुब्ध परिजन अस्पताल से बच्चे को ले गए। बच्चे को अस्पताल से ले जाने पर एसीएमओ जांच कराने की बात कह रहे हैं।

अकबरपुर निवासी युवक के दो वर्षीय बेटे को झटके आने की बीमारी थी। शुक्रवार की शाम उसे परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां ईएमओ डा निशांत पाठक ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करने के निर्देश दिए। फार्मासिस्ट वीके गौतम ने बच्चे को भर्ती कर वीगो लगा दिया, इसी बीच डाक्टर ने बच्चे को वार्ड में शिफ्ट करने की सलाह दी, लेकिन परिजन बिना डाक्टर की परामर्श के बच्चे को कहीं और स्कूटी से ले गए। इसकी जानकारी ईएमओ को भी नहीं हो सकी।

इस बावत अपर सीएमओ डा एसएल वर्मा ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। कारण की जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि परिजन बच्चे के इलाज को लेकर संतुष्ट नहीं थे। कारण जांच-पड़ताल में खुलकर सामने आएगा कि किन परिस्थितियों में बच्चे को ड्रिप लटकाकर ले जाया गया।

ये भी पढ़ें - बहराइच : जनवासे कार्यक्रम में लगी आग, मची भगदड़

संबंधित समाचार