बहराइच : जनवासे कार्यक्रम में लगी आग, मची भगदड़

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, जरवल रोड, बहराइच । जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पारा रामनगर गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान की बेटी का विवाह कार्यक्रम रविवार को चल रहा था। तभी शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से जनवासे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। टेंट के साथ आठ फूस के झोपड़ी जलकर राख हो गई।

बाराबंकी जनपद के ग्राम पंचायत पारा बहराइच के जरवल रोड थाना क्षेत्र में आता है। गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश कुमार यादव की बेटी का रविवार को विवाह कार्यक्रम चल रहा था। जनवासे कार्यक्रम के दौरान जनरेटर में शार्ट सर्किट से आग लग गई, इससे भगदड़ मच गई। देखते ही बारात के लिए लगा टेंट और आठ फूस के झोपड़ी जलकर राख हो गए। आग से अनाज के अलावा अन्य सामान जल गए। दो दमकल वाहन सूचना मिलने पर पहुंचे। दमकल कर्मियों की मदद से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है,  जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : अतीक के गुर्गे इमरान की जमानत याचिका पर सुनवाई 23 मई को

संबंधित समाचार