बांदा : कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के संविधान में अनुशासन तोड़ने वालों के लिए कोई जगह नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बांदा । कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने अमृत विचार से विशेष वार्ता करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। कहा कि भाजपा के संविधान में अनुशासन तोड़ने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। निकाय चुनाव में बागियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन से बगावत करके चुनाव लड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करने वालों पर भी कार्रवाई का डंडा चलेगा।

बताया कि जिला संगठनों से रिपोर्ट तलब की गई है, रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही बागियों पर कार्रवाई होगी। निकाय चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि चुनाव का टिकट न मिलने से सब कुछ खत्म नहीं हो जाता, बल्कि उनकी निष्ठा और काम को देखते हुए टिकट से भी कुछ बेहतर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें - हरदोई : ऋण मोचन योजना में काश्तकार के साथ हुई ठगी

संबंधित समाचार