सीतापुर: बढ़ती गर्मी से चरमराई जिला अस्पताल की व्यवस्था, एक बेड पर दो-दो मरीजों का हो रहा है इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। लगातार बढ़ती गर्मी और चढ़ते पारे में जहां एक ओर मौसम की तपिश को बढ़ा दिया है वही संक्रामक बीमारियों से जिला अस्पताल में भीड़ भी बहुत बढ़ गई है। सोमवार को जिला अस्पताल में ओपीडी खुलते ही हजारों की तादाद में मरीज अपना उपचार कराने के लिए उमड़ पड़े। शनिवार को आधे दिन तक अस्पताल की ओपीडी खुलने और रविवार को अवकाश होने की वजह से सोमवार को मरीजों की तादाद में कई गुना इजाफा देखा गया। 

सुबह 8:00 बजे से खुली ओपीडी में इलाज के लिए कई जगह मरीज लाइन में लगे दिखाई दिए। पहले पर्चा बनवाने की लाइन से लेकर ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने और उसके बाद दवा लेने के लिए तीन तीन जगह मरीजों को लाइन में लगना पड़ा। भीषण गर्मी में दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से जिला अस्पताल इलाज कराने आए लोग इस अव्यवस्था से काफी परेशान दिखाई दिए।

cats0-111

वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल के वार्डों में बेड की भीषण कमी हो गई है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि एक बेड पर दो दो मरीजों को भर्ती करके इलाज करना पड़ रहा है। इसके बावजूद मरीजों की लाइन लगी हुई है और अस्पताल के संसाधन मरीजों की भीड़ को देखते हुए कम पड़ रहे हैं। 

अस्पताल की अव्यवस्था और सीमित संसाधनों में मरीजों के किए जा रहा है इलाज से  मरीजों को परेशानी तो हो ही रही है, दूसरी तरफ संक्रामक बीमारियों के मौसम में भारी भीड़ के बीच मरीजों को देखने से जहां बीमारियों के फैलने का डर है। वहीं अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था के ध्वस्त होने की भी आशंका है।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर : आठ साल के बालक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों ने तहरीर देकर सिपाही पर लगाया आरोप

संबंधित समाचार