सीतापुर : आठ साल के बालक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों ने तहरीर देकर सिपाही पर लगाया आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

तालगांव /सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर कोतवाली तालगांव अंतर्गत एक 8 वर्षीय बालक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई है। मिली जानकारी   के अनुसार कोतवाली तालगांव इलाके के ग्राम रामबाग टकेला निवासी रतीश चंद्र पुत्र कैलाश चंद ने कोतवाली तालगांव मे प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनका लड़का अल्केश 8 वर्ष रामबाग के पास दुकान जा रहा था, तभी तालगांव कोतवाली पर तैनात सिपाही नीरज कुमार अपनी निजी बलेनो कार से ड्यूटी कर वापस आ रहा था। इसी गाड़ी ने अकबरपुर मार्ग पर रामबाग के पास बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

सिपाही बच्चे को अपनी गाड़ी में डालकर सीएचसी परसेंडी लाया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृत बालक के पिता की तहरीर पर धारा 279, 304 A के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है, पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : 90 दिनों के अंदर देना होगा प्रत्याशियों को चुनावी खर्च का हिसाब

संबंधित समाचार