हल्द्वानी: बौखलाहट में सांप को पकड़ चबा गया शख्स, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है जो लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि वीडियो 2 दिन पुराना है जहां लालकुआं में रेलवे भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा खाली कराया जा रहा था इस दौरान एक सांप निकल आया और इस बीच अतिक्रमण से ढ़हाए जाने से बौखलाए एक व्यक्ति ने सांप को पकड़ा और उसके मुंह को चबा दिया।

व्यक्ति शराब के नशे में चूर था। उसे इस हरकत के लिए लोगों ने मना भी किया पर उसने किसी की नहीं सुनी यह व्यक्ति यहीं नहीं रूका काफी देर उसे प्रताड़ित करता है उसने सांप के कटे सर पर कोल्डड्रिंक डाली और फिर चूसने लगा इसके बाद युवक ने सांप को फेंक दिया लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। उसकी यह हरकत उसकी जान भी ले सकती थी वहीं कई वन्य जीव प्रेमियों ने इसे बेहद शर्मनाक हरकत बताया है।

संबंधित समाचार