काशीपुर: नवविवाहिता ने गटका तेजाब, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। अज्ञात कारणों के चलते एक नवविवाहिता ने तेजाब गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मुजफ्फरपुर बिहार निवासी एक महिला बाजपुर रोड स्थित एक पेपर मिल में काम करती है। दो माह पूर्व ही उसके बड़े बेटे का बिहार से विवाह हुआ था।  सोमवार की सुबह मां-बेटे पेपर मिल में काम पर चले गए। इस दौरान अज्ञात कारणों के चलते नव विवाहिता में शौचालय साफ करने में प्रयोग होने वाला तेजाब गटक लिया।

उन्हें इसकी सूचना कॉलोनी के एक व्यक्ति ने दी। सूचना पर मां-बेटे उसे लेकर सुल्तानपुर पट्टी अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे रेफर कर दिया। वहां से परिजन उसे लेकर एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचे।

यहां वह पीड़ित को बैठाकर वह पर्चा बनाने के लिए लाइन में लग गई। जानकारी होने पर आशा कार्यकर्ता चित्रा शर्मा ने उसे तुरंत इमरजेंसी कक्ष में पहुंचाया। अस्पताल में फिजिशियन नहीं होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

संबंधित समाचार