बहराइच : कलेक्ट्रेट में भाकियू ने नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
अमृत विचार, बहराइच । भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि 20 जून तक पेराई सत्र के संपूर्ण गन्ना बकाया भुगतान अधिकारी दिलाएं। इसके अलावा नहर में पानी छोड़े जाने छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाए जाने समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सभी ने प्रदर्शन किया।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष मोहनलाल और महासचिव प्रमोद तिवारी की अगुवाई में सैकड़ों किसान सोमावर को कलेक्ट्रेट धरना स्थल पहुंचे। यहां पर सभी ने सरकार और जिला प्रशासन की तानाशाही को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनपद में संचालित चार्ट चीनी मिलों के गन्ना किसानों का बकाया भुगतान 20 जून तक हर हाल में कराया जाए, ऐसा नहीं हुआ तो सभी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। किसानों ने जिले में छुट्टा मवेशियों से हो रहे फसल नुकसान से निजात दिलाने की मांग की।
जिला महासचिव प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरयू नहर खंड 5 में माइनर गंगवाल खोदी गई नहर तक पानी नहीं छोड़ा गया है, उन्होंने जिले के सभी नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की। इसके अलावा जरवल में सड़क निर्माण में अनियमितता, जरवल रोड चीनी मिल के जर्जर सड़क मार्ग का मरम्मत, पयागपुर में आबादी की जमीन को दबंगों से कब्जे हटवाए जाने समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सभी ने धरना दिया। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को ज्ञापन दिया। इस दौरान संगठन प्रवक्ता पुत्ती लाल यादव, समर सिंह वर्मा, अजय वर्मा, फूलचंद वर्मा, प्रकाश चंद और रामकिशोर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : रामपथ निर्माण के चलते रैन बसेरे पर चला बुलडोजर
