UPSC Topper 2023: Kanpur की कृतिका मिश्रा ने शहर व देश में पाया 66वां स्थान, Banda में IAS में चयनित हुआ शिक्षक का बेटा
Kanpur UPSC Topper Result 2023 कानपुर की कृतिका मिश्रा ने शहर व देश में पाया 66वां स्थान।
Kanpur UPSC Topper Result 2023 कानपुर की कृतिका मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा में शहर व देश में 66वां स्थान है। कृतिका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आर्शीवाद मिल चुका है।
कानपुर, अमृत विचार। UPSC Topper 2023 कानपुर नगर के शिवराजपुर ब्लॉक के काबूपुर रब्बन की रहने वाली बेटी कृतिका मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने देश में 66वां व शहर में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
कार्तिका ने हिंदी मीडियम में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर की वाद विवाद प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वह राष्ट्रपति और अनेक राज्यपालों से सम्मानित हुई है। 2015 का बाल श्री पुरस्कार कृतिका के द्वारा जीता गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त कर चुकी हैं।
कृतिका के पिता डॉ दिवाकर मिश्र कानपुर नगर के प्रतिष्ठित बीएनएसडी इंटर कॉलेज मे 42 वर्षों से प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। कृतिका की माता भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत है। कृतिका की छोटी बहन मुदिता मिश्रा ने युवा संसद की प्रथम विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है। उनका भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष हुआ था।
बांदा : आईएएस में चयनित हुआ शिक्षक का बेटा
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के पुत्र का आईएएस में चयन हुआ है। शिक्षक पुत्र के चयन पर उनके घर बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। सदर तहसील क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिसंडी खुर्द में तैनात शिक्षक रफाकत खान के पुत्र आमिर खान का चयन आईएएस में हुआ है। यूपीएससी के जारी परिणाम में उन्होंने 154 रैंक हासिल की है। आईएएस में चयनित होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, समाजसेवी अमित सेठ भेलू समेत तमाम लोगों ने घर पहुंच कर बधाई दी।

