कोटा मंडल में वन्दे भारत रैक का ब्रेकिंग ट्रायल शुरू

कोटा मंडल में वन्दे भारत रैक का ब्रेकिंग ट्रायल शुरू

कोटा। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के। कोटा-नागदा-कोटा सेक्शन में आईसीएफ टीम एवं अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ की टीम ने मंगलवार से ट्रायल प्रारम्भ कर दिया गयां। 21 मई को 16 कोच की वन्दे भारत एक्सप्रेस का रैक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई से कोटा यार्ड में पहुंचा था। सम्पूर्ण भारतीय रेल में अब तक कुल 17 वन्दे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें - धनशोधन मामला : जैकलीन फर्नांडीज को मिली विदेश जाने की अनुमति

17वीं वन्दे भारत की सौगात हावड़ा-पुरी के मध्य पश्चिम बंगाल-उड़ीसा राज्य को 18 मई को मिली। आगामी दिनों में शीघ्र ही कोटा होकर राजस्थान की दूसरी वन्दे भारत एक्सप्रेस का संचालन किये जाने की संभावना है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा मंडल में वन्दे भारत रैक के ब्रेकिंग सिस्टम का ट्रायल 23 मई से 25 मई तक विभिन्न आयामों जैसे- सूखे एवं गीले ट्रैक पर लोडेड सीरीज के लिए 80 से 160 किमी प्रति घंटा की गति पर दो सेक्शन के बीच 3-5 बार ब्रेकिंग कर किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - किश्तवाड़: नीट अभ्यार्थियों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत