किश्तवाड़: नीट अभ्यार्थियों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के अधिकारियों ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद के वास्ते राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) अभ्यार्थियों के लिए ‘ऑफलाइन-व-ऑनलाइन कोचिंग’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार से शुरू हो रही यह ‘कोचिंग’ 10 महीने तक चलेगी।

ये भी पढ़ें - पहलवानों के ‘कैंडल मार्च’ को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

निजी कोचिंग संस्थान ‘आकाश’ और ‘बाईजूस’ के संकाय के सदस्यों द्वारा इस दौरान पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल हल करने के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोचिंग कार्यक्रम का उद्घाटन जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने सोमवार को किश्तवाड़ के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज (जीडीसी) के नवनिर्मित सभागार में किया और इसमें नीट के लिए पंजीकृत कराए गए 200 अभ्यार्थियों तथा अन्य ने हिस्सा लिया।

उपायुक्त देवांश यादव ने कहा, ‘‘ यह महत्वपूर्ण पहल किश्तवाड़ के योग्य छात्रों के भविष्य के लिए एक उचित मार्ग प्रशस्त करेगी और शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए एक मिसाल कायम करेगी।’’ उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत जीडीसी किश्तवाड़ में हाल ही में लगाए गए ‘प्रोजेक्टर’ से सभागार में ‘ऑनलाइन व ऑफलाइन’ दोनों तरीके से कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 

ये भी पढ़ें - CM एम.के. स्टालिन तमिलनाडु में निवेश लाने के लिए सिंगापुर और जापान रवाना

संबंधित समाचार