MJPRU: परास्नातक की परीक्षाएं भी शुरू, स्नातक में दो नकलची पकड़े

MJPRU: परास्नातक की परीक्षाएं भी शुरू, स्नातक में दो नकलची पकड़े

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। बरेली कॉलेज में स्नातक की परीक्षा में एक छात्र और एक छात्रा को नकल करते पकड़ा गया। दोनों का यूएफएम किया गया है। विश्वविद्यालय ने मंगलवार को परास्नातक का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया है, जिसमें राजनीति शास्त्र और अन्य पाठ्यक्रमों में बदलाव किया गया है।

स्नातक की परीक्षाएं 20 मई से शुरू हो गई थीं। अब परास्नातक की परीक्षाएं भी शुरू हो गईं। बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि सुबह की पाली में बीएससी के छात्र को पकड़ा गया है। वह गेस पेपर के पेज की पर्चियां लाया था। द्वितीय पाली में बीकॉम में एक छात्रा को पकड़ा गया, जो हाथ से लिखी नकल लेकर आई थी। दोनों का यूएफएम कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: वीडियो बनाने पर बिजली विभाग की टीम पर किया हमला, रिपोर्ट दर्ज

Post Comment

Comment List