बरेली: स्कूटी और बाइक की जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, 1 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। स्कूटी से जा रहे युवक की तेज गति से जा रही बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई। घायल बाइक सवार को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

थाना प्रेमनगर के आजाद नगर सुर्खा निवासी मुकेश कुमार का 27 वर्षीय बेटा सुबोध गुप्ता सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था। मंगलवार की शाम वह भुता से वापस आ रहा था। कैमुआ मोड़ पर तेज गति से आ रहे बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गई। जिससे सुबोध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल बाइक सवार को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: रिटायर्ड एसएस से बदमाशों ने लूटी थी सोने की अंगूठी, पांच दिन बाद रिपोर्ट दर्ज

 

 

 

संबंधित समाचार