बरेली: रिटायर्ड एसएस से बदमाशों ने लूटी थी सोने की अंगूठी, पांच दिन बाद रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। रेलवे से रिटायर्ड एसएस शुक्रवार की सुबह कंपनी बाग से टहल कर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच प्रभात टॉकीज के पास खड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग को रोक लिया। दोनों बदमाशों ने बातों में लगाने के बाद एसएस के हाथ से दो सोने की अंगूठी उतरवा कर देखने लगे। इससे पहले वह कुछ समझ पाते दोनों बदमाश अंगूठी लेकर फरार हो गए। अब रिटायर्ड बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर गार्डन के रहने वाले सुरेश चंद वर्मा पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल रेलवे से एसएस पद से रिटायर्ड हैं। रोजाना की तरह वह शुक्रवार को ही सुबह कंपनी बाग में टहलने गए थे। सुबह 6:30 बजे वह टहलकर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच प्रभात टॉकीज के पास खड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। दोनों ही बदमाशों ने बुजुर्ग को बातों में उलझाकर उनके हाथ से सोने की अंगूठी उतरवा ली। इससे पहले बुजुर्ग कुछ समझ पाते दोनों बदमाश फरार हो गए। कुछ दूरी तक बुजुर्ग ने उनका पीछा किया लेकिन वह आंखों से ओझल हो गए। घटना की जानकारी बुजुर्ग ने कोतवाली पुलिस को दी। 5 दिन की जांच पड़ताल के बाद कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- बरेली: राजस्थान के जैसलमेर में विस्थापित हिन्दुओं के मकान तोड़ने के विरोध में दिया ज्ञापन

संबंधित समाचार