सीतापुर में दो कारों की टक्कर, दो लोगों की मौत, चार घायल

सीतापुर में दो कारों की टक्कर, दो लोगों की मौत, चार घायल

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के कमलापुर क्षेत्र में बुधवार शाम लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक के चक्कर में दो कारो की भिडंत में दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेंद्र यादव ने बताया कि लखीमपुर खीरी के सेमरा निवासी रामसहाय काफी समय से बीमार थे।

अपनी दवा लेकर लखनऊ से अपने दो बेटों एवं पत्नी एवं दो दामादों के साथ वापस घर आ रहे थे कि सुरक्षा चौराहे के पास जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में विजय कुमारी पत्नी रामसहाय एवं दामाद बबलू कुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि चार घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिये भेजा गया है। पीछे वाली कार के लोग फरार हो गए। दोनों कारों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें- नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करना संविधान का अपमान: राहुल नारवेकर 

Post Comment

Comment List