VIDEO : करण जौहर के साथ मिलकर वेबसीरीज ग्यारह-ग्यारह बना रही हैं गुनीत मोंगा, टीजर रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा करण जौहर के साथ मिलकर वेबसीरीज ग्यारह-ग्यारह बना रही हैं। गुनीत मोंगा ने करण जौहर के साथ करार किया है। गुनीत मोंगा और करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टीजर के जरिए ये खुशखबरी फैंस संग शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- जो गुजर गई वो यादें हैं, जो आगे आएगा वो एक स्वप्न होगा और जो मौजूदा समय में चल रहा है वो एक ट्रैप है। इस टाइमलेस मिस्ट्री के बारे में बताकर हम एक्साइटेड फील कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Csk2zIxs6lg/

गुनीत मोंगा का प्रोडक्शन हाउस सिखया एंटरटेनमेंट और करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन मिलकर एक वेबसीरीज ग्यारह- ग्यारह बना रहा है, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। ग्यारह-ग्यारह नाम की यह वेब सीरीज जी-5 पर रिलीज की जाएगी। इस सीरीज को उमेश बिष्ट निर्देशित कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CriM15lvIhC/

इस सीरीज को पूजा बनर्जी और सुंजॉय शेखर ने लिखा है। उमेश बिष्ट द्वारा निर्देशित और पूजा बनर्जी और सुंजॉय शेखर द्वारा सह-लिखित, ‘ग्यारह ग्यारह ‘ को 1990, 2001 और 2016 की समयावधि में बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : Tina Turner Death : नहीं रहीं गायिका टीना टर्नर, 83 वर्ष की उम्र में निधन

संबंधित समाचार