वाराणसी: पिता-पुत्र और पौत्र का संदिग्ध हालत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में एक परिवार के तीन सदस्यों के शव बुधवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में पाये गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंगाली टोला में मुंशी घाट पर पिता, पुत्र और पौत्र मृत पाये गये। मृतकों की पहचान पिता जनार्दन तिवारी, उनके बेटे अश्विनी और पोते दीपू के रूप में हुई है। जनार्दन मुंशी घाट पर चाय बेचते थे।

संभावना है कि तीनों ने रात में किसी समय जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चेतना रैली के लिए लोगों से मांगा समर्थन, कहा- हम अपनी लड़ाई लड़ लेंगे

 

संबंधित समाचार