लखीमपुर-खीरी: तालाब में नहाने गया किशोर की डूबने से मौत, परिजनों में शोक की लहर

DEMO IMAGE

लखीमपुर-खीरी: तालाब में नहाने गया किशोर की डूबने से मौत, परिजनों में शोक की लहर

धौरहरा खीरी, अमृत विचार। ईसानगर क्षेत्र के अदलिशपुर गांव में स्थित तालाब में नहाने गया 13 वर्षीय किशोर डूब गया, जिसकी जानकारी होते ही गांव समेत परिवार में अफ़रातफ़री मच गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को तालाब से निकाला गया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसको देख पूरे परिवार में शोक की लहर व्याप्त है।

क्षेत्र के अदलिशपुर गांव निवासी शोएब (13) पुत्र मुजाहिद गुरुवार को दोपहर में गांव के बाहर अदलिशपुर चौराहे के पास स्थित तालाब में नहाने गया था, जहां गहरे पानी मे वह डूब गया। जिसकी जानकारी होते ही परिवार समेत आस पड़ोस में अफरातफरी मच गई।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शोएब को पानी से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई पुत्र की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। वही घटना की सूचना पाकर पहुचीं पुलिस को पोस्टमार्टम करवाने के लिए किशोर के शव को परिजनों ने देने से मना कर दिया।

तालाब में डूबे किशोर का शव बरामद हो गया है परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया है---पंकज त्रिपाठी, एसएचओ ईसानगर

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: हिंदू बनकर युवती से की शादी, तीन साल बाद मतांतरण का बनाने लगा दबाव