लखीमपुर-खीरी: हिंदू बनकर युवती से की शादी, तीन साल बाद मतांतरण का बनाने लगा दबाव
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। हिंदू लड़की से नाम बदल कर मुस्लिम युवक ने तीन साल पहले मंदिर में शादी की। दो साल तक लड़की को राजस्थान में रखा। दो साल बाद राकेश बन कर शादी करने वाले युवक ने एक बच्चा होने के बाद अपना नाम यूनुस बताया। बाद में नमाज पढ़ने और मांस खाने का बनाने का दबाव बनाने लगा। लड़की ने पुलिस को तहरीर दी तो भीरा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखकर पल्ला झाड़ लिया। अपने और अपने बच्चे के भविष्य को लेकर परेशान महिला बुधवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा से मिली और कार्रवाई की मांग की।
थाना भीरा क्षेत्र की एक महिला बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची। महिला ने बताया कि वह अपने गांव में एक दुकान पर सामान लेने जाती थी। वहीं पर उसकी एक युवक से मुलाकात हुई। युवक ने अपना नाम राकेश बताया। इसके बाद युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। 17 दिसंबर 2018 को राकेश बनकर युनुस उसे लेकर लखीमपुर आया और कोर्ट में स्टांप पर शादी का इकरारनामा करा लिया। इसके बाद उसे लेकर राजस्थान चला गया।
वहां से करीब एक साल बाद विवाहिता को लेकर अपने गांव के घर वापस आ गया। आरोप है कि इस दौरान राकेश बने युनुस ने दो बार उसका गर्भपात भी कराया। ससुराल पहुंचने पर विवाहिता को यह पता चला कि जिसे वह राकेश समझ रही थी। वह युनुस है। उसने धोखे से शादी कर ली है। जिस पर महिला ने विरोध जताया। इस पर राकेश बने युनुस ने मतांतरण के लिए विवाहिता पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब उसने ममांतरण करने से इनकार किया तो परिवार वालों के साथ मिलकर युनुस ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया।
31 मार्च 2021 को भी उसकी जमकर पिटाई की और घर से यह कहकर निकाल दिया कि अपने घर से एक लाख रुपये लेकर आओ और धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन जाअो। विवाहिता ने भीरा पुलिस को तहरीर दी, जिस पर धारा 417-छल करने के लिए दंड, 498 ए पति द्वारा दुर्व्यवहार के साथ धमकाने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई।
पीड़िता का कहना है कि दो बार गर्भपात कराया गया, लेकिन पुलिस ने गर्भपात कराने की धारा नहीं लगाई है। वह दर-दर भटक रही है। एसपी गणेश प्रसाद साहा से मिलने के बाद पीड़िता ने अपना दुखड़ा सुनाया और कार्रवाई की मांग की। एसपी ने भरोसा दिलाया कि वह पूरे मामले की जांच कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
महिला मेरे सामने पेश हुई थी। उसने शिकायती पत्र दिया है। मामले की जांच कराकर उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी---गणेश प्रसाद साहा, एसपी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: फाफामऊ स्टेशन पर ट्रेन हादसे में दरोगा की मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर
