300 बेड अस्पताल: पैथोलॉजी लैब में अधिकांश जांच मशीनें खराब, मरीज हो रहे परेशान

जांच रिपोर्ट आने में लगा रहा वक्त, मरीज हो रहे परेशान

300 बेड अस्पताल: पैथोलॉजी लैब में अधिकांश जांच मशीनें खराब, मरीज हो रहे परेशान

फोटो- 300 बेड अस्पताल पैथोलाजी लैब में खराब पड़ी जांच मशीने 

बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल में मरीजों की जांचों के सैंपल एकत्र कर जिला अस्पताल भेजे जा रहे हैं। वहां से जांच रिपोर्ट आने में वक्त लग रहा है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। लैब में अधिकांश जांच मशीनें खराब पड़ी हैं। इन्हें अभी तक ठीक नहीं कराया गया है।

ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यहां रोजाना 500 से 700 मरीज आ रहे हैं। इनमें से 10 फीसदी मरीजों की जांचें होती हैं। यहां मरीजों का सैंपल तो लिया जा रहा है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन का समय लग रहा है। ऐसे में कई मरीज जांच रिपोर्ट लेकर अस्पताल में हंगामा भी करते हैं। कई बार तो मरीज के ठीक होने के बाद जांच रिपोर्ट आ पाती है। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि जल्द सीएमएस को मशीनों को दुरुस्त कराने का आदेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: 10 फीसदी बढ़ी आयुर्वेद की ओपीडी, सबसे अधिक त्वचा...डायरिया और बुखार के रोगी