शाहजहांपुर: मॉडल ग्राम पंचायत में लगने लगे चिड़ियों के घर, भटपुरा रसूलपुर के प्रधान ने मंगवाए घोंसले

शाहजहांपुर: मॉडल ग्राम पंचायत में लगने लगे चिड़ियों के घर, भटपुरा रसूलपुर के प्रधान ने मंगवाए घोंसले

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर के प्रधान अनिल कुमार गुप्ता अपनी ग्राम पंचायत में चिड़ियों के लिए भी घर की व्यवस्था करने जा रहे हैं। उन्होंने ऑन लाइन आर्डर कर चिड़ियों के घोसले मंगवाकर लगवाने शुरू कर दिए हैं, जो आकर्षण का केन्द्र बने हैं।

प्रधान का कहना है कि हमारी ग्राम पंचायत हरियाली युक्त ग्राम पंचायत है, जिसमें बराबर पौधे लगाए जा रहे हैं और इस वर्ष भी हम अपने गांव में खूब सारे पौधे लगाएंगे और अपने गांव को सुंदर सा गार्डन बना देंगे। उन्होंने कहा कि जब पौधे होंगे, तो चिड़ियां व  गिलहरी भी आएंगी। चिड़ियों के रहने के लिए हम हर पेड़ पर कुछ घोसले लगाएंगे,जिनको हमने ऑर्डर पर स्पेशल रूप से मंगाया है। पक्षियों का भी हमारे जीवन में बहुत ही साथ है, इसलिए प्रकृति की बनाई हुई हर चीज की देखभाल हमें करनी चाहिए। इसी क्रम में हमने अपने गांव में यह घोंसले लगवा रहे हैं।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: प्लेटफॉर्म पर भटकती मिलीं बच्चियां, बदायूं के शिशु गृह भेजी गईं